घायल BIT छात्र की रिम्स में मौत

Ranchi|मेसरा ओपी क्षेत्र स्थित बीआईटी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। मारपीट की घटना में एक छात्र की मौत हो गयी है। यह घटना 14 नवंबर को देर रात बीआईटी कॉलेज के पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट में घटी थी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक छात्र राजा कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। राजा पासवान कोकर खोरहा टोली का रहने वाला था।

उसके साथियों ने उसे गंभीर अवस्था में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। दूसरी तरफ मृतक छात्र के परिजन शनिवार को कॉलेज पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। वे इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें शांत कराया और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। मामले को लेकर परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Show comments