भैंस के नादान बच्चे ने हाथी पर बोला हमला, गजराज की समझदारी देख आप भी हार बैठेंगे दिल

New Delhi : सोशल मीडिया पर अक्सर कभी दिल दहला देने वाले, तो कभी दिल को छू लेने वाले एक से बढ़कर एक दुर्लभ नजारे देखने को मिलते रहते हैं। ऐसे वायरल वीडियो (viral video) को खूब देखा और पसंद किया जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का दिल खुश कर रहा है, जिसमें भैंस का एक बच्चा बड़ी ही नादानी में हाथी पर धावा बोलता नजर आ रहा है। ऐसे में जहां गजराज उसे बच्चा समझ उससे बचते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भैंस अपने बच्चे को ये नादानी करने से रोकती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें : – आदिवासी महोत्सव से आदिवासी जीवन- दर्शन और लोक संस्कृति को मिलेगी अलग पहचान : मुख्यमंत्री

ऐसे में बच्चे की मासूमियत देख हाथी का दिल पिघल जाता है और वो बच्चे के अटैक करने के बाद भी उल्टे पैर कदम वापस ले लेता है। इस बीच बेबी बफेलो की मां वहां पहुंच जाती है और बच्चे को रोकने के लिए उसके पीछे-पीछे दौड़ने लगती है। आखिर में मां अपने बच्चे को शांत करती नजर आती है और इस बीच हाथी शांति से वहां से चला जाता है। पांच अगस्त को शेयर किये गये इस वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि साढ़े चार हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Show comments