देश को वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा INS विक्रांत: शर्मा

भोपाल: स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत उन प्रयासों का नतीजा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को सुरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए शुरू किए हैं।

INS विक्रांत का नौसेना में शामिल होना देश को वैश्विक ताकत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथसिंह तथा विक्रांत के डिजाइन और निर्माण से जुड़े वैज्ञानिकों, इंजीनियरों तथा तकनीशियनों का आभार जताता हूं।

इसे पढ़े: योगी ने किया कमाल गरीब माता-पिता का बना सहारा

यह बात BJP के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को आईएनएस विक्रांत को प्रधानमंत्री द्वारा नौसेना में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि 75 % स्वदेशी तकनीक और उपकरणों से INS विक्रांत के निर्माण के साथ ही भारत दुनिया के उन चार देशों में शामिल हो गया है, जो इतने विशाल विमानवाहक पोत को तैयार कर सकते हैं।

अवैध निर्माण बने MDA कर्मचारियों के लिए मुसीबत

उन्होंने कहा कि अपने सभी परीक्षणों में सफल होने के बाद आईएनएस विक्रांत को नौसेना में शामिल किया जाना उन लोगों को करारा जवाब है, जो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान पर सवाल खड़े करते रहे हैं।

यह बताता है कि अगर अवसर और उचित प्रोत्साहन मिले, तो भारतीय इंजीनियर्स और वैज्ञानिक दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं हैं।

9 वर्षीय बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि इस विशाल और ताकतवर पोत के नौसेना में शामिल होने से हमारी नौसेना हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मिल रही चुनौतियों का सामना और अधिक सक्षमता से कर सकेगी तथा तेजी से उभर रही एक सैन्य महाशक्ति के रूप में भारत का दबदबा सारी दुनिया में बढ़ेगा।

Show comments