ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बरसाये मिसाइल, भड़के पाक ने जानें क्या कहा

Tehran/Islamabad : देश ईरान (Iran) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत जैसी एयर स्ट्राइक (air strike) कर ताबड़तोड़ मिसाइलें (missiles) दागी हैं। ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार(According to government media), उसने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश-अल अदल (Terrorist organization Jaish-al-Adal) के ठिकानों को निशाना बनाया है। वहीं, ईरान की इस कार्रवाई से पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता के खिलाफ बताते हुए दो बच्चियों के मारे जाने की बात कही है। यही नहीं पाकिस्तान ने ईरान को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय (Pakistan’s Foreign Ministry) ने बयान जारी कर कहा – तेहरान में ईरान के विदेश मंत्रालय के समक्ष हमने इस मामले में विरोध जताया है। इसके अलावा उसके राजदूत को भी तलब किया गया है। ईरान को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान के एयरस्पेस में दखल देने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं। ईरान को यह समझना होगा कि वह हमारी संप्रभुता का ख्याल रखे और निर्दोष नागरिकों को निशाना न बनाये।
वहीं, ईरान का कहना है कि उसने बलूचिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-अल अदल को निशाना बनाया है, जो उसकी सीमा पर अकसर हमले कराता रहा है। ईरान का कहना है कि इस आतंकी संगठन के ठिकानों पर ही हमने मिसाइलें दागी हैं। यह ईरान की बॉर्डर पुलिस को निशाना बनाता रहा है और खासतौर पर शिया सुन्नी विवाद को उकसाने में इसकी भूमिका रही है।

Show comments