पाकुड़ में ओवेरटेक के दौरान डंपर की चपेट में आने से IRB जवान की मौत

पाकुड़, 8 फरवरी (स्वदेश टुडे)। accident in pakud: अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा रांगाटोला के पास मंगलवार को कोयला लोड डंपर चपेट में आने से आईआरबी(IRB) के जवान सत्येंद्र बैगा की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी देखें- झारखंड में आज शाम से बदलेगा मौसम, 9 और 10 फरवरी को होगी बारिश

मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र बैगा अपनी बाइक JH104S9583 से अमड़ापाड़ा बाजार से आईआरबी कैंप आलूबेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से कोयला लोड कर आ रहे डंपर नंबर WB76A3446 की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इसे भी देखें- रानू मंडल से भी बेजोड़ इस बूढ़ी मां के गजल, देखें वीडियो!

ग्रामीणों के मुताबिक हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ है। पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Show comments