जयपुर मैराथन रविवार को: मुख्यमंत्री दिखाएंगे मैराथन को हरी झंडी

Jaipur। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा 15वीं जयपुर मैराथन (Jaipur Marathon) का आयोजन रविवार को किया जाना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) सुबह 7 बजे अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।।

मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि 15वीं जयपुर मैराथन में इस बार एक लाख से अधिक लोग दौड़ लगाने वाले हैं। मैराथन में 18 देशों के रनर्स भाग ले रहे हैं। जयपुर मैराथन (Jaipur Marathon) में एयू वर्ल्ड रिकॉर्ड और जय श्री राम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जाएगा। ये विश्व रिकॉर्ड ‘लार्जेस्ट ग्रुप ऑफ रनिंग वियरिंग जय श्री राम टी-शर्ट’ और ‘चीयरिंग ग्रुप ऑफ मैक्सिमम पिपल’ कैंपेन के तहत बनने वाले हैं।

अल्बर्ट हॉल से लेकर जवाहर सर्किल के बीच होने वाली एयू जयपुर मैराथन में 100 से ज्यादा संस्थाएं, 200 से अधिक स्कूल-कॉलेज, 100 से ज्यादा फिजिकल चैलेंज्ड, 100 से अधिक दृष्टिबाधित, 100 से अधिक ब्यूरोकेट्स भी भाग लेंगें। हिन्दुत्व मूवी से जुड़े स्टार्स और मिस राजस्थान की मॉडल्स रनर्स को चीयर करेंगे। मैराथन के माध्यम से शहर में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।

Show comments