Ranchi : सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने शनिवार को अलकतरा घोटाला के 25 साल पुराने केस में आरोपित तत्कालीन जूनियर इंजीनियर विवेकानन्द चौधरी, कुमार विजय शंकर और विनोद कुमार मंडल को दोषी पाते हुए तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने सभी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर सभी को तीन-तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
इसे भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट में 38 प्रस्तावों लगी मुहर, जानिये क्या लिये गये फैसले
इसे भी पढ़ें : ‘यस-टेक प्रक्रिया’ को लागू कर किसानों को बीमा का लाभ पहुंचाएगी योगी सरकार
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने कृषि कथा ब्लॉगसाइट की लॉन्च, भारतीय किसानों की आवाज को बुलंद करेगा पोर्टल
इसे भी पढ़ें: अब LIC का पूरी दुनिया में दबदबा, विश्व स्तर पर बना सबसे मजबूत बीमा ब्रांड
दरअसल, आरोपितों ने 12 सड़क की मरम्मत का कार्य दिखाकर अलकतरा की मांग की थी। जिसमें से इन्होंने 11 सड़क की मरम्मत का कार्य फाइलों में ही दिखाकर सरकारी राशि का गबन कर लिया। इस दौरान लगभग 1500 मिट्रिक टन अलकतरा आइओसीएल से ट्रांसपोर्टर के माध्यम से आरोपितों ने प्राप्त किया। इस गबन को छिपाने के लिए एक फर्जी अकाउंट जनवरी 1997 में तैयार किया गया था। इस अकाउंट में न आपूर्ति आदेश और न ट्रक नंबर अंकित था। मामले में ट्रायल फेस कर रहे दो आरोपित आरईओ वर्क्स डिवीजन के तत्कालीन जूनियर विवेकानन्द चौधरी और कुमार विजय शंकर सेवानिवृत हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : विक्रम मिसरी होंगे नये विदेश सचिव, विनय मोहन क्वात्रा का लेंगे स्थान
इसे भी पढ़ें : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते महिला लिपिक गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: मोबाइल-टैबलेट को लेकर भारत में 2025 से लागू होगा नया कानून, पढ़ें पूरी डिटेल्स