जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, नोटिस जारी

Ranchi। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( जेएसएससी)झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 21 सितंबर और 22 सितंबर को करेगी। इसके लिए मंगलवार को जेएसएससी में नोटिफिकेशन जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि जेएसएससी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन बीते 28 जनवरी और 4 फरवरी को होना था। 28 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया भी गया था लेकिन उसका प्रश्न पत्र लीक हो गया था, जिसके बाद विरोध-प्रदर्शन के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

Show comments