राजधानी में 131 सेंटर पर होगी JSSC सीजीएल की परीक्षा

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( जेएसएससी ) ( JSSC ) द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योगयताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 राजधानी में 131 सेंटर पर ली जा रही है। 21 और 22 सितंबर को तीन पालियों में परीक्षा आयोजित है।

यह भी पढ़े:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवारी बिषहरा मंदिर का किया उद्घाटन

जिला में लगभग 1 लाख 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक तथा तृतीय पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई है। जिला प्रशासन ने परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

सदर एसडीओ ने सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा-163 के अंतर्गत केन्द्रों पर निषेधाज्ञा जारी की गयी है। यह निषेधाज्ञा 21 और 22 सितंबर को सुबह पांच बजे से शाम 8:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

 

Show comments