![](https://swadeshtoday.com/wp-content/uploads/2024/06/Revised-AIPDM-WEB-BANNER-02-scaled.jpg)
सोनी टीवी का मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के शो की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शो को हर बार की तरह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे।
‘कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन की वजह से शो दो महीने लेट सितंबर में शुरू किया गया था। इसलिए मेकर्स इस बार शो को सही समय से शुरू करना चाहते है|
आपको बता दे की हर बार की तरह इस बार के सीजन में थोड़ा बदलाव नजर आएगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर शो में ऑडियंस नहीं होगी, ऑडियंस पोल के बजाए वीडियो अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक अगले महीने अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पर सीजन के रेजिस्ट्रैशन की जानकारी दे सकते है|