देश में नहीं है खाने के पैसे लेकिन ताबड़तोड़ हथियार लॉन्च कर रहे हैं किम जोंग, एक महीने में नॉर्थ कोरिया का चौथा परीक्षण

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग लगातार अपनी सेना को मजबूत बनाने और ताबड़तोड़ हथियारों की टेस्टिंग में लगे हुए हैं. देश की सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि उत्तर कोरिया ने सफलतापूर्वक एक नई एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल (विमान भेदी मिसाइल) का सफल परीक्षण किया है.

सरकार द्वारा कहा गया है कि उत्तर कोरिया को परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र बनाने की दिशा में यह एक और कड़ी है. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि विमान भेदी मिसाइल में सबसे हाईटेक तकनीक को इस्तेमाल किया गया है जो इसे बेहद खतरनाक बनाती है.

वहां के आधिकारिक अखबार रोडोंग सिनमुन में एक तस्वीर छपी है जिसमें मिसाइल को गुरुवार को एक प्रक्षेपण यान से आकाश में भेजते हुए दिखाया गया है. बता दें कि यह चौथा हथियार है जिसका किम जोंग उन के शासन ने बीते एक महीने में परीक्षण किया है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर कोरिया ने दक्षिण देशों के साथ नए सिरे से शांति वार्ता की संभावना भी जताई है.

बीते कुछ समय से उत्तर कोरिया ने हथियारों के परीक्षण को रोक दिया था लेकिन इसी साल जनवरी महीने में अमेरिकी प्रशासन में बदलाव के बाद नए हथियारों के परीक्षण में तेजी ला दी है. सितंबर में ही उत्तरी कोरिया ने एक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था. इसके बाद हाइपरसोनिक ग्लाइडिंग वाहन का भी परीक्षण किया गया था.

उत्तर कोरिया अपने हथियार कार्यक्रमों पर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से घिरा हुआ है लेकिन इसके बाद भी किम जोंग ने हथियारों के परीक्षण में तेजी लाई है. दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने ऐसी मिसाइल तैयार कर ली है जो अमेरिका तक मार करने में सक्षम है.

Show comments