मृतकों के परिजनों को मिला 15 लाख मुआवजा

रांची: राजधानी के कांके में बिजली करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मामले में प्रत्येक मृतक के नाम पर परिजनों को पांच-पांच लाख कुल पंद्रह लाख रुपये मुआवजा दिया गया। गुरुवार को कांके एरिया बोर्ड की ओर से परिजनों को ये राशि दी गयी।

घटना के बाद काफी हंगामा होने के बाद जेबीवीएनएल की मुआवजा जांच समिति ने मामले की जांच की। कमेटी ने रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक को मुआवजा देने का आदेश दिया। इसके बाद महाप्रबंधक की ओर से क्षेत्रीय सहायक अभियंता को मुआवजा देने का आदेश दिया। पीड़ित परिजन को न्यू कैपिटल डिविजन की ओर से भुगतान किया गया।

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में विदेश से दो संदिग्ध हिरासत में

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के पहले 14 अगस्त को बोड़ेया के अरसंडे में छत पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी थी। इनमें विनीत कुमार, आरती कुमारी और पूजा कुमारी शामिल थे।

Show comments