जानें कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़े आज का राशिफल और पंचांग

धर्म/ज्योतिष:  वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है।आज 04 मार्च 2024 को सोमवार है। आज का दिन शंकर भगवान को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन में संघर्ष करने की ऊर्जा मिलती है। पहले पंचांग फिर बाद विस्तार से राशिफल।

पंचांग: फाल्गुन कृष्ण पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), माघ। अष्टमी तिथि 08:49 AM तक उपरांत नवमी। नक्षत्र ज्येष्ठा 04:21 PM तक उपरांत मूल। वज्र योग 04:05 PM तक, उसके बाद सिद्धि योग। करण कौलव 08:49 AM तक, बाद तैतिल 08:33 PM तक, बाद गर। राहु 08:16 AM से 09:43 AM तक है। 04:21 PM तक चन्द्रमा वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।

आज का राशिफल:

♈ मेष(Aries): (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन सामान्य रहने वाला है। किसी आवश्यक कार्य को लेकर घर से बाहर जाना पड़ सकता है। माताजी से अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे। दिन का काफी माता पिता की सेवा में लगाएंगे। गृहस्थ जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी।

♉ वृष(Taurus): (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। परिवार में कुछ नए संबंध बनेंगे और अपनों के सहयोग से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। किसी नए अवसर की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि धन उधार लिया, तो इससे रिश्तों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और पिताजी की सेहत को लेकर चिंताग्रस्त रहेंगे। अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा।

♊ मिथुन(Gemini ): (क, छ,व,घ ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन उलझने लेकर आने वाला है। मन में यदि कुछ कामों को लेकर उलझन चल रही है, तो उनमें वरिष्ठ सदस्यों की मदद से आगे बढ़ें। वाणी की सौम्यता मान सम्मान दिलवाएगी, माता-पिता के आशीर्वाद से किसी नए काम की शुरुआत के लिए सोच सकते हैं। परिवार में यदि लोगों से सब कोई मतभेद चल रहा है, तो वह भी दूर होगा। राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोग पद व प्रतिष्ठा से आगे बढ़ेंगे।

♋ कर्क(Cancer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन किसी जोखिम भरे काम से बचने के लिए रहेगा और पार्टनरशिप में कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। किसी बड़े काम में जोखिम उठाया, तो उससे समस्या आ सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण भागदौड़ अधिक करनी होगी  विद्यार्थियों को पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा।

♌ सिंह(Leo): (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। परिवार में किसी बात को लेकर माहौल तनावपूर्ण रहेगा। नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोग कुछ समय पुरानी में ही टिके रहे, नहीं तो बाद में कोई समस्या आ सकती है। कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। किसी कानूनी मामले में ढील देने से बचना होगा।

♍ कन्या(Virgo): (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में किसी बात को लेकर विलंब हो सकता है, जिनके लिए प्रतीक्षा करनी होगी और रियल एस्टेट अथवा शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, जो आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा और पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।

♎ तुला(Libra): (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते): इस राशिफल वाले लोगों का दिन धन संबंधित मामलों में कुछ कमजोर रहने वाला है। यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा और व्यापार में किसी को पार्टनर बनाने से बचें, नहीं तो समस्या आ सकती है और खानपान पर नियंत्रण बनाए रखें। यदि कही घूमने फिरने जाएं, तो कीमती सामानों की सुरक्षा भी अवश्य करें, नहीं तो खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी।

♏ वृश्चिक(Scorpio): (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशिफल वाले लोगों का दिन व्यापार में मामले में अच्छा रहने वाला है। प्रयासों से भी अच्छा लाभ नहीं मिलेगा जितना की उम्मीद की थी, उतना लाभ मिलेगा। यदि किसी यात्रा पर जाए, तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। पारिवारिक सदस्यों में किसी बात को लेकर मतभेद पनप सकता है। किसी बड़े काम में हाथ आजमाने के चक्कर में छोटे की ओर ध्यान नहीं देंगे, जिससे कोई नुकसान भी हो सकता है।

♐ धनु(Sagittarius): (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। व्यापार में आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे और मन आज भगवान की भक्ति में लगेगा। संतान किसी वस्तु की जिद कर सकती है, जिसे पूरी अवश्य करें। यदि व्यापार में किसी नए काम में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो उसके लिए अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। अपने किसी परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

♑ मकर(Capricorn): (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण उसे सही कामों में लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि कोई काम शुरू करने की सोच रहे थे, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य करें। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धा का भाव अंदर बना रहेगा और ऑफिस में जूनियर काम में आपका पूरा सहयोग देंगे।

♒ कुंभ(Aquarius): (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): इस राशिफल वाले लोगों का दिन खुशनुमा रहने वाला है। किसी नए वाहन, मकान, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे और यदि धन को कहीं इन्वेस्टमेंट किया, तो भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद बनती दिख रही है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा और ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलेगा।

♓ मीन(Pisces): ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): इस राशिफल वाले लोगों का दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कोई मतभेद पनप सकता है, जो लंबा चल सकता है, लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में आकर किसी बड़े निवेश को करने से बचना होगा और व्यापार में यदि किसी की बात मानी, तो बाद में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। घर व बाहर लोगों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता बनाए रखें, नहीं तो किसी को कोई बात बुरी लग सकती है।

Show comments