जानें कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़े आज का राशिफल और पंचांग

धर्म/ज्योतिष:  वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। आज 18 मार्च 2024 को सोमवार है। आज का दिन शंकर भगवान को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन में संघर्ष करने की ऊर्जा मिलती है। पहले पंचांग फिर बाद विस्तार से राशिफल।

पंचांग: फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), फाल्गुन। नवमी तिथि 10:49 PM तक उपरांत दशमी। नक्षत्र आद्रा 06:10 PM तक उपरांत पुनर्वसु। सौभाग्य योग 04:36 PM तक, उसके बाद शोभन योग। करण बालव 10:16 AM तक, बाद कौलव 10:49 PM तक, बाद तैतिल। राहु 08:05 AM से 09:35 AM तक है। चन्द्रमा मिथुन राशि पर संचार करेगा।

आज का राशिफल:

♈ मेष(Aries): (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। संतान उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। बिजनेस में कुछ योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजना में ध्यान लगा सकते हैं। परिवार का कोई सदस्य यदि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे, तो उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान के दस्तक हो सकती है।

♉ वृष(Taurus): (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आय तो बढ़ेगी, लेकिन उसके साथ-साथ खर्च भी पीछा नहीं छोड़ेंगे। प्रतिस्पर्धा का भाव मन में बना रहेगा। ध्यान आज धार्मिक कार्यों की तरफ अग्रसर रहेगा, जिससे परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। यदि किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा, तो अवश्य करेंगे। भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा। यदि किसी से कर्ज लिया था, तो उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।

♊ मिथुन(Gemini ): (क, छ,व,घ ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अच्छा रहने वाला है। अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों का कोई साथी चुगली लगा सकता है। अपने कामों को लेकर यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। परिवार में लोग यदि किसी को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। अपनी सुख सुविधाओं की कुछ वास्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।

♋ कर्क(Cancer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन  मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। किसी के कहने में आकर किसी लड़ाई झगड़े में नहीं पड़ना है। कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी प्राप्त होगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। अपने किसी विरोधी की बात को लेकर नाराज रहेंगे। यदि कोई निवेश को करने का मन बना रहे थे, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना बेहतर रहेगा।

♌ सिंह(Leo): (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। नए घर, जमीन और दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। माताजी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें माता-पिता से सलाह मशवरा करके जाए, तो अच्छा रहेगा। संतान की संगति की ओर  विशेष ध्यान देना होगा। कामों को समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे। नौकरी में जल्दबाजी में किए गए काम के कारण बॉस से डांट खानी पड़ सकती है।

♍ कन्या(Virgo): (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है। परिवार में माताजी को कोई शारीरिक कष्ट होने से भागदौड़ अधिक करनी होगी। लेनदेन के मामलों में स्पष्टता बनाए रखें और शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। अपने कामों को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन यदि जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया, तो उसके लिए पछतावा होगा।

♎ तुला(Libra): (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते): इस राशिफल वाले लोगों का दिन सामान्य रहने वाला है। मनमाने व्यवहार के कारण कुछ समस्याएं आएंगी, क्योंकि कार्यक्षेत्र में लोगों को आपके व्यवहार के कारण समस्या होगी और काम समय से पूरे नहीं हो पाएंगे। नौकरी में यदि बदलाव का सोचा है, तो वह आसानी से कर सकते हैं। किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी निराशाजनक सूचना को सुनकर परेशान रहेंगे। घर किसी मित्र का आगमन हो सकता है। किसी नए निवेश को करने से बचना होगा।

♏ वृश्चिक(Scorpio): (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशिफल वाले लोगों का दिन तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और आय बढ़ने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन खर्च भी उतना ही परेशान करेंगे, जिसका असर बचत पर पड़ेगा। संतान किसी चीज की जिद कर सकती है, जिसे पूरी अवश्य करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी के कहने में आकर कोई निर्णय नहीं लेना है। परिवार के लोगों के साथ कुछ समय पारिवारिक समस्याओं को सुनने में लगाएंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं।

♐ धनु(Sagittarius): (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। किसी से धन उधार लेने से बचें। जीवनसाथी के करियर में आ रही समस्याओं को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह साथी के व्यवहार से थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण रिश्ते में खटास आ सकती है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी काम को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।

♑ मकर(Capricorn): (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है): इस राशिफल वाले लोगों का दिन तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और किसी नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन कार्यक्षेत्र में किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी समस्या बन सकते हैं। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को अच्छी नौकरी के प्राप्ति हो सकती हैं। माताजी से किसी किये हुए वादे को पूरा करना होगा। यदि कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना रहे थे, तो वह इच्छा पूरी हो सकती है। भाई व बहनों से चल रही अनबन यदि चल रही थी, तो वह बातचीत के जरिए दूर होगी।

♒ कुंभ(Aquarius): (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। कुछ पुरानी योजनाएं आज गति पकड़ेगी, जो अच्छा लाभ देगी। यदि पार्टनरशिप में किसी काम को करने का सोचा है, तो उसमें पार्टनर की पूरी जांच पड़ताल करके आगे बढ़े, तो अच्छा रहेगा। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर उनके लिए कोई बदलाव करना पड़ सकता है। आज कुछ एनर्जी रहने के कारण प्रत्येक कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे। किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो उसका कोई नुकसान हो सकता है।

♓ मीन(Pisces): ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): इस राशिफल वाले लोगों का दिन बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना होगी और किसी नए पद की प्राप्ति भी हो सकती है। जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं आज किसी संस्था से जुड़ सकते हैं। परिवार में चल रही कलह सिरदर्द बनेगी। किसी संपत्ति का सौदा बहुत ही देखभाल करके करना होगा। माताजी किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। अपने आसपास रह रहे गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।

Show comments