जानें कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़े आज का राशिफल और पंचांग

धर्म/ज्योतिष: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है।आज 28 मार्च 2024 गुरुवार है। आज का मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। पहले पंचांग फिर बाद विस्तार से राशिफल।

पंचांग: चैत्र कृष्ण पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), फाल्गुन। तृतीया तिथि 06:57 PM तक उपरांत चतुर्थी। नक्षत्र स्वाति 06:38 PM तक उपरांत विशाखा। हर्षण योग 11:12 PM तक, उसके बाद वज्र योग। करण विष्टि 06:57 PM तक, बाद बव। राहु 02:03 PM से 03:34 PM तक है। चन्द्रमा तुला राशि पर संचार करेगा।

आज का राशिफल:

♈ मेष(Aries): (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं, जिसमें दोनों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा और किसी पुराने मित्र से छोटे-मोटी बात हो सकती है। किसी गलत बात के लिए हां मे हां ना मिलाएं, नहीं तो उसे उताक पाने में समस्या आएगी।

♉ वृष(Taurus): (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन जातकों का दिन व्यवसाय में मजबूती लेकर आने वाला है। आपकी पद और प्रतिष्ठा बढे़गी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे, लेकिन किसी मित्र से कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि थोड़ा नुकसान दें। लेनदेन से संबंधित मामलों में अपनी आंख और कान खुले रखने होंगे। कुछ विरोधी परेशान करेंगे, जिनसे बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आकर्षण देखकर लोग हैरान रहेंगे।

♊ मिथुन(Gemini ): (क, छ,व,घ ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करना अच्छा रहेगा। आप आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे। यदि आप किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान थे, तो वह पूरा हो सकता है। आप अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो समस्या होगी। किसी संपत्ति संबंधित मामले में राय अवश्य रखनी होगी, तभी जीत हासिल कर सकेंगे।

♋ कर्क(Cancer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन खान-पान में नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा, क्योंकि यदि लापरवाही की तो पेट संबंधित समस्या हो सकती हैं। किसी से वाद विवाद में ना पड़े। यदि किसी काम को अनदेखा किया, तो वह कोई नुकसान अवश्य लेकर आएगा। लेनदेन के मामलों में लापरवाही ना करें, नहीं तो कोई धोखा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

♌ सिंह(Leo): (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा। किसी घर, मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। अपनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। संतान को यदि कोई जिम्मेदारी दी थी, तो वह भी पूरी अवश्य होगी।

♍ कन्या(Virgo): (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अनुकूल रहने वाला है। कामकाज के मामले में सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी और घरेलू मामलों में सूझबूझ से आगे बढे़ं, नहीं तो लोग इसे रणनीति समझ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में  कुछ पुरानी गलतियों की कारण अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है, किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो वह योजना पूरी होगी।  किसी धन संबंधित मामले को कल पर टालने से बचना होगा।

♎ तुला(Libra): (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अध्ययन और अध्यात्म के मामलों को सुधारेगा। यदि किसी बड़े जोखिम को लेने का सोचा है, तो बिल्कुल ना लें। कोई मित्र यदि सलाह दें, तो अमल अवश्य ना करें। मित्रों के सहयोग से बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, लेकिन कोई इच्छा यदि लंबे समय से लटक रही थी, तो वह पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ आएगा, लेकिन उनसे घबराएंगे नहीं फिर भी उनका डटकर सामना करेंगे।

♏ वृश्चिक(Scorpio): (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशिफल वाले लोगों का दिन आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। सुख समृद्धि बढ़ेगी, क्योंकि आवश्यकताओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। परिवार में लोगों से कलह बनी रहेगी। कुछ व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो धन फंस सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन उतार-चढ़ाव लेकर आएगा।

♐ धनु(Sagittarius): (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। ऊर्जा से भरे रहने के कारण किसी भी काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे, जिसके कारण फायदा उठा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन जिम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि किसी से कोई वादा किया है, तो अच्छा समय रहते पूरी कोशिश करनी होगी। मन में कुछ उलझनें रहने के कारण किसी काम को समय से पूरा नहीं कर पाएंगे।

♑ मकर(Capricorn): (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अनुकूल रहने वाला है। कोई संपत्ति संबंधित मामला यदि कानून में लंबे समय से चल रहा था, तो उसमें राहत मिलेगी, लेकिन अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। गलत योजना में धन लगाने से बचें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों पर जोर बेहतर रहेगा। नैतिक मूल्यों को पूरा महत्व देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया था, तो इससे कोई नुकसान हो सकता है।

♒ कुंभ(Aquarius): (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):इस राशिफल वाले लोगों का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा।  साख में वृद्धि होगी। कुछ नए विचार मन में आएंगे जिनसे अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी और कुछ नए लोगों से भी आसानी से मिलजुल बढ़ा पाएंगे लेकिन वाणी की मधुरता को बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है किसी विरोधी से मन की बात को रखने का मौका मिलेगा यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं।

♓ मीन(Pisces): ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): इस राशिफल वाले लोगों का दिन असमंजस से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा काम ऐसा ना करें, जिससे कि समस्याओं हो। निवेश के मामलों में पूरी रुचि रखनी होगी। बढ़ते खर्चों को लेकर एक योजना बनानी होगी ताकि उन पर लगाम लगा सके। धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे। कुछ ठगी और सफेद पोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और परिवार में कोई सदस्य नाराज हो सकता है।

Show comments