जानें कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़े आज का राशिफल और पंचांग

धर्म/ज्योतिष: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। आज 12 अप्रैल 2024 शुक्रवार है। आज का दिन मां संतोषी और राहु को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।  पहले पंचांग फिर बाद विस्तार से राशिफल।

पंचांग: चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 (क्रोधी संवत्सर), चैत्र। चतुर्थी तिथि 01:12 PM तक उपरांत पंचमी। नक्षत्र रोहिणी 12:51 AM तक उपरांत म्रृगशीर्षा। सौभाग्य योग 02:13 AM तक, उसके बाद शोभन योग। करण विष्टि 01:12 PM तक, बाद बव 12:32 AM तक, बाद बालव। राहु 10:53 AM से 12:27 PM तक है। चन्द्रमा वृषभ राशि पर संचार करेगा।

 मेष(Aries): (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन भागदौड़ से भरा रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और किसी बचपन के मित्र से मुलाकात होने के कारण कुछ यादगार पर व्यतीत करेंगे। यदि आर्थिक स्थिति को लेकर कोई चिंता सता रही थी, तो वह आज दूर होगी। संतान के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा और कार्यक्षेत्र में कोई मनपसंद काम मिल सकता है।

 वृष(Taurus): (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा और किसी काम में जोखिम उठाने से बचें। ऊपर बड़ों का साथ व समर्थन बना रहेगा। कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। कोई बड़ी उपलब्धि के मिलने से खुशी होगी और अपने खर्चे पर अंकुश लगाए रखें। अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम को कर सकते हैं। धन संबंधित मामलों में अपनी आंख व कान खुले रखें, नहीं तो कोई धोखा दे सकता है। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा होगा, लेकिन उसमें  हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें।

 मिथुन(Gemini ): (क, छ,व,घ ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन कामों पर फोकस बनाए रखें। आपको जनकल्याण के कार्य से जुड़कर किसी काम को करने का मौका मिलेगा और दीर्घकालीन योजनाएं बढ़ेंगी, तो उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। कोई काम आज आपका सिरदर्द बन सकता है, लेकिन किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा।

 कर्क(Cancer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। अपने निजी मामलों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। परिवार के सदस्यों का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। माताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से घेरे हुए था, तो उसमें आज समस्या हो सकती है। यदि वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठकर घर परिवार में कुछ चल रही कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे, तो उनका समाधान भी मिलेगा। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।

 सिंह(Leo): (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा।  दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और समन्वय की भावना अंदर बनी रहेगी। कुछ नए कामों को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे, जिनके लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जिससे छवि और निखरकर आएगी।

 कन्या(Virgo): (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। अपनी मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र के सभी कामों को समय रहते पूरा करेंगे और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और दिक्कतों का सामना करना होगा। व्यापार में मेहनत रंग लाएगी। परिवार का कोई सदस्य यदि घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह मिलने आ सकता है। कोई काम के पूरा न होने से निराशा होगी, लेकिन फिर भी आप हिम्मत नहीं हारेंगे। संतान से यदि कोई उम्मीद लगाएंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी।

 तुला(Libra): (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते): इस राशिफल वाले लोगों का दिन बाकी दोनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है और किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। कला व कौशल में भी सुधार आएगा और बुद्धि और विवेक से लिए गए निर्णय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने के कारण अपने घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज वापस मिल सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।

 वृश्चिक(Scorpio): (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशिफल वाले लोगों का दिन  व्यापार संबंधी कुछ योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। आप अपनी योजनाओं को बनाते समय कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी काम को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से पूरा होगा। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी।

 धनु(Sagittarius): (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मिलाजुला रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सभी मसलों को सावधानी से निपटना होगा । आप वरिष्ठ सदस्यों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और अपने किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करने की जो योजनाए चल रही थी, तो वह भी आज पूरी होगी। आपकी किसी नए काम को करने की इच्छा जागृत सकती है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा होगा और कुछ नए लोगों से आज आपकी मुलाकात होगी।

 मकर( Capricorn ): (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है) इस राशिफल वाले लोगों का दिन रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती लेकर आने वाला है। आप लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और आपके व्यापार की गति भी आज थोड़ी धीमी रहेगी, लेकिन आप अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। आपकी किसी काम के समय से पूरा न होने के कारण कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आप कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो वह गलत हो सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा से संबंधित कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।

 कुंभ(Aquarius): (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): इस राशिफल वाले लोगों का दिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा और आप कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। आपको आज छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा, तभी आप लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। आपको रचनात्मक कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा और आपका कोई लक्ष्य पूरा हो सकता है। आपको यदि किसी चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिले, तो वहां अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। किसी कानूनी मामले में आपको समस्या होगी, लेकिन आपके किसी भाई बंधु की मदद से वह दूर हो सकती है।

 मीन(Pisces): ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): इस राशिफल वाले लोगों का दिन पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा और सभी कामों में सहजता से आगे बढ़ेंगे। किसी निवेश संबंधी मामले में  वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे, तो बेहतर रहेगा। कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है और छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की संभावना बनती दिख रही है। कुछ काम सिरदर्द बनेंगे, जिन्हें समय रहते पूरा करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग पर प्रशस्त होंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

Show comments