जानें कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़े आज का राशिफल और पंचांग

धर्म/ज्योतिष:  वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। आज 25 अप्रैल 2024 को गुरुवार है। आज का मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। पहले पंचांग फिर बाद विस्तार से राशिफल।

पंचांग: बैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 (क्रोधी संवत्सर), चैत्र। प्रतिपदा तिथि 06:46 AM तक उपरांत द्वितीया। नक्षत्र विशाखा 02:24 AM तक उपरांत अनुराधा। व्यातीपात योग 04:53 AM तक, उसके बाद वरीयान योग। करण कौलव 06:46 AM तक, बाद तैतिल 07:20 PM तक, बाद गर। राहु 02:00 PM से 03:36 PM तक है। 08:00 PM तक चन्द्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।

आज का राशिफल:

 मेष(Aries): (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे लोग यदि कोई डील फाइनल करें, तो उसमें भाइयों से बातचीत अवश्य करें। परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, इसलिए उनकी संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या लंबे समय से  परेशान कर रहे थी, तो उसमें कष्टों में आज कमी हो सकती है। किसी को धन उधार देने से बचें।

 वृष(Taurus): (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो):  इस राशिफल वाले लोगों का दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। यदि कार्यक्षेत्र में किसी गलत व्यक्ति का साथ दिया, तो किसी वाद विवाद में पड़ सकते हैं, लेकिन कामों पर ध्यान लगाएं। व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें। घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं और यदि स्वास्थ्य में कुछ गिरावट चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

 मिथुन(Gemini ): (क, छ,व,घ ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी काम के कारण तनाव बना रहेगा, जिससे कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा। अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना होगा, नहीं तो पेट संबंधी समस्या परेशान कर सकती हैं। कुछ विशेषकर दिखाने की आदत के कारण कार्य में लगे रहेंगे। संतान से किसी किए हुए वादे को आज पूरा करना होगा।

 कर्क(Cancer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन कानूनी मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। मन पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है, लेकिन यदि ऐसा होगा, तो उन्हें परीक्षा में सफलता मिलने में विघ्न पैदा हो जाएंगे। दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे स्वार्थ समझ सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी को कोई कहीं बाहर घूमाने लेकर जा सकते हैं।

 सिंह(Leo): (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन  उलझनें लेकर आने वाला है। आज थकान और मानसिक तनाव के कारण कार्य करने में मन नहीं लगेगा, जिसके कारण समझ नहीं आएगा कि किस काम को पहले करुं और किसे नहीं। किसी काम में भाई व बहनों का पूरा साथ मिलेगा। यदि किसी को कोई रकम उधार देने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आज यह रकम भी आप देने से बचें। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं, जिसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

 कन्या(Virgo): (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मन में अशांति बनी रहेगी। मन में किसी बात के कारण तनाव बना रहेगा। व्यवसाय में कोई बड़ा नुकसान उठाने से बच सकते हैं, लेकिन यदि किसी के कहने में आकर कोई काम किया, तो इससे कोई नुकसान हो सकता है। लोगों से किसी बात को लेकर बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। घर किसी धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

 तुला(Libra): (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते): इस राशिफल वाले लोगों का दिन कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखने के लिए रहेगा। मानसिक तनाव के कारण परिवार के किसी सदस्य के कार्य को लेकर कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, उसके लिए बाद में उन्हें पछतावा होगा। कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद मिलने आ सकता है, लेकिन मन में सकारात्मकता बनाए रखें। व्यवसाय कर रहे लोगों को यदि किसी काम को लेकर सलाह की आवश्यकता हो, तो वह किसी अनुभवी व्यक्ति से करें, तो उनके लिए बेहतर रहेगा।

 वृश्चिक(Scorpio): (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशिफल वाले लोगों का दिन निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। कोई पैरों में दर्द जैसी समस्या हो सकती है। किसी काम को पूरा होने से खुशी होगी। अपने परिवार में किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, लेकिन कार्यक्षेत्र में दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। आय को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और आपके प्रयास सफल होंगे।

 धनु(Sagittarius): (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा और आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को आप वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और लोग आपकी किसी बात का विरोध कर सकते हैं और आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी होगी। आपको घूमने फिरने के कारण कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

 मकर(Capricorn): (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है): इस राशिफल वाले लोगों का दिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है और आपको किसी कानूनी मामले में बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर आगे बढ़ना होगा। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपकी इच्छा पूरी होगी और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको कोई बड़ा नुकसान होने से बच सकता है। कार्यक्रम में आज आपको अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

 कुंभ(Aquarius): (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): इस राशिफल वाले लोगों का दिन तनावग्रस्त रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या दूर होगी। आप माता-पिता के आशीर्वाद से नौकरी में प्रमोशन पा सकते हैं। आपको अपने कुछ राज को गुप्त रखना होगा। आपका अपने भाइयों से किसी बात को लेकर वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जिसमें आप चुप लगाएं। किसी बात को लेकर यदि आप परेशान थे, तो आपकी वह समस्या दूर होगी।

 मीन(Pisces): ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अच्छा रहने वाला है। आपको अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। व्यवसाय में आपको अक्समात लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और आपका कोई रुका हुआ काम भी आसानी से पूरा हो सकता है। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। परिवार के लोगों के साथ आपका कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत होगा।

Show comments