झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट ने दी जमानत

रांची। कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के साथ खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल को शनिवार को अंतरिम जमानत दी। झारखंड के इन तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख से अधिक नकदी के साथ पकड़ा गया था।

जमानत के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी रगों में कांग्रेस का खून है, हम कभी भाजपा में शामिल नहीं हो सकते। तीन विधायक वैसे भी सरकार नहीं गिरा सकते।
ज्ञात हो कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को 30 जुलाई को हावड़ा जिले के पंचला में उनकी कार से लगभग 49 लाख रुपये नकद जब्त करने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले की जांच राज्य सीआईडी को सौंप दी गई।

Show comments