नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Raipur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के आमदई माइंस में जंगल के रास्ते से जाते समय शुक्रवार सुबह नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि उसका साथी मजदूर घायल है। एक अन्य मजदूर लापता है, जिसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : –राहुल गांधी को भेजे गए निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब दिया जाएगा : मुख्यमंत्री गहलोत

पुलिस के मुताबिक आमदई माइंस में काम करने जा रहे मजदूर शुक्रवार को माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी चपेट में आ गए। जिसमें रितेश गागड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। एक मजदूर घायल हो गया है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डोंगर लाया गया है। एक मजदूर श्रवण कुमार गागड़ा लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश जारी है। घटना बाद से माइंस में कार्यरत मजदूरों में दहशत फैल गई है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

Show comments