कुत्ते का पीछा करते हुए घर में घुस गया तेंदुआ, जानें उसके बाद क्या हुआ

Chennai: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नीलगिरी जिले में एक तेंदुए ने पालतू कुत्ते का पीछा करते हुए एक घर में घुस गया। घर में घुसे तेंदुआ ने हमला कर छह लोगों को घायल कर दिया। जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासियों ने कुन्नूर वन विभाग और अग्नि बचाव दल को सूचना दी। बचाव करने गये वन विभाग के लोगों पर भी तेंदुये ने हमला किया। वहीं, घटना को रिकॉर्ड कर रहा एक पत्रकार भी घायल हो गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तेंदुआ अभी भी घर के अंदर है, टीम उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है। बता दें कि हाल ही में नीलगिरी जिले के कुन्नूर क्षेत्र की शहर सीमा के भीतर कई तेंदुए देखे गये हैं।

ये भी पढ़ें : –अयोध्या को एक और फोर लेन की सौगात, दो सौ करोड़ से बनेगा लक्ष्मण पथ

Show comments