एलआईसी को मिला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 21,740.77 करोड़ का रिफंड

Mumbai: भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को बड़ा फायदा हुआ है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सालों से अटके एलआईसी के रिफंड को क्लियर कर दिया है। इससे एलआईसी को करीब 25 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एलआईसी को अभी तक 21,740.77 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है। इसके अलावा एलआईसी को आने वाले समय में करीब 3700 करोड़ रुपये और मिलेंगे।

रिफंड असेसमेंट ईयर 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए है। रिफंड की कुल राशि 25,464.46 करोड़ रुपये थी। हालांकि आयकर विभाग ने फरवरी में 21,740.77 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस बीच आयकर विभाग से बची राशि हासिल करने के लिए एलआइसी प्रयास कर रहा है। अभी इनकम टैक्स की ओर से LIC को 3,723.69 करोड़ रुपये और रिफंड के रूप में मिलेंगे।

Show comments