उपराज्यपाल ने प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों को किया सम्मानित

Srinagar: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को शिक्षक दिवस पर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 11 शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पांच शिक्षकों को रजत पदक और 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एक विकलांग शिक्षक सहित छह अन्य को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए।

ये भी पढ़ें : –रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (manoj sinha) ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य प्रतिस्पर्धी दिमाग पैदा करना नहीं, बल्कि रचनात्मक और जिज्ञासु दिमाग बनाना है। हमें प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता के बीच एक अच्छे संतुलन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षण प्रतिस्पर्धा पर आधारित नहीं, बल्कि मौलिकता, प्रयोग, रचनात्मक और वैज्ञानिक गतिविधि पर आधारित होने चाहिए।

उपराज्यपाल ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका कक्षा के अंदर रचनात्मकता लाने की भी है। उन्हें रूढ़िवादिता को तोड़ने के लिए पर्याप्त साहसी होना चाहिए और युवा दिमागों को अपने रचनात्मक, नवीन विचारों और आलोचनात्मक सोच को विकसित करने देना चाहिए।

Show comments