फिर से देश में लगने जा रहा लॉकडाउन?

देश में कोरोना के मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे है वैसे ही देश के हर राज्यों में इसको लेकर पाबंदियाँ बढ़ती जा रही| वही बढ़ती बंदिशों को लेकर आम जनता के मन में बहुत से सवाल उठ रहे होंगे की कही फिरसे लॉकडाउन तो नहीं लगने वाला? इसी सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है की, जिन राज्यों में विशेष तौर पर कोरोना के केस आ रहे हैं उनसे केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है|

और इस बार कोरोना का मैनेजमेंट ठीक से होगा तो यह नहीं फैलेगा| इसका मतलब यह निकाला जाता है की सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाने या नहीं लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है|

Show comments