‘लॉलीपॉप लागेलू’ से फेमस हुए भोजपुरी गायक पवन सिंह अब हिंदी गाने के लिए तैयार हैं। भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह ‘कमरिया हिला रही है’ से हिंदी गाने की शुरुआत करेंगे। जे जस्ट म्यूजिक के जरिये पवन सिंह इस हिंदी गाने से अपना डेब्यू कर रहे हैं। गाना ‘कमरिया हिला रही है’ में उनके साथ लॉरेन गॉटलिब है और इसे मुदस्सर खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। इस गाने को पवन और पायल देव ने गाया है। पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर ‘कमरिया हिला रही है’ का पोस्टर शेयर कर लिखा-‘फाइनली मेरा नया गान आ रहा है, जे जस्ट म्यूजिक और डांसिंग क्वीन लॉरेन गॉटलिब के साथ! पवन ने हैशटैग #येहोलीबवालहोगा भी लगाया!’

पवन ने कहा कि ‘कमरिया हिला रही है’ गाना गाने में मुझे बहुत मजा आया। मैं चाहता हूं कि मेरे सभी प्रशंसक उसी प्यार और समर्थन की बौछार करें, जो मुझे मेरे सभी गानों के लिए मिल रहा है। यह गाना होली नंबर है। अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि हम सभी ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और पवन सिंह के साथ उनके पहले हिंदी गाने के लिए सहयोग करने पर बहुत रोमांचित हैं। पवन ने कहा कि मैं इस म्यूजिक के साथ अपने पहले हिंदी गाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे इतना बड़ा अवसर देने के लिए जैकी भगनानी और जे जस्ट म्यूजिक का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि मैं भी इसका हिस्सा हूं। पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार कहा जाता है। 2008 में पवन सिंह ने एल्बम ‘लॉलीपॉप लागेलु’ को रिलीज किया था। इस गाने से पवन सिंह की पहचान अंतरास्ट्रीय पर हुआ था। पवन सिंह ने ‘रंगली चुन्हरिया तोहरे नाम’ से डेब्यू किया था।

Share.
Exit mobile version