‘थोड़ा वजन कम करो’- पीएम मोदी ने इस नेता को दी सलाह

पटना: पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को पटना पहुंचे थे। पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह खत्म होने के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी जाने लगे तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दे डाली। सलाह सुनकर तेजस्वी यादव मुस्कराने लगे और चलते चलते बात करने लगे।

मंच से नीचे उतरते समय पीएम मोदी हाथ जोड़कर सभी को नमस्करा कर रहे थे। मंच पर आखिर में मौजूद तेजस्वी यादव की ओर देख मुस्कराए और कहा-‘थोड़ा वजन कम करो।’ इस पर तेजस्वी यादव ने भी स्माइल की और फिर चलते चलते बात करने लगे। पीएम मोदी ने इस दौरान तेजस्वी से लालू यादव की सेहत के बारे में भी बात की। इससे पहले पीएम मोदी जब देवघर से पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बीजेपी ने अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

Show comments