माफिया अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में मारा गया

झांसी: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी  पुलिस ने गुरुवार को इनकाउंटर में मार गिराया। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड थे और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। एनकाउंटर झांसी में पारीछा डैम के पास STF ने किया।

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही असद और गुलाम मोहम्मद फरार थे। STF 48 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल लीड कर रहे थे। STF के DIG अनंत देव तिवारी ने कहा- असद और गुलाम को हमारी टीम ने मार गिराया है। इनके पास से पिस्टल, रिवाल्वर और विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।

Show comments