कालू लामा हत्याकांड का मुख्य आरोपी चतरा से गिरफ्तार

रांची। पुलिस ने बदमाश कालू लामा हत्याकांड के मुख्य आरोपित सोनू शर्मा को गिरफ्तार किया है। जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। इसकी पुष्टि एक वरीय अधिकारी ने की है।

उल्लेखनीय है कि बीते 27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में बदमाश कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पांच की संख्या में आये बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में कालू लामा का भाई राजू और एक युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गये थे। घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में लवकुश शर्मा गैंग के बदमाश गोलियां चलाते देखे गये थे।

लवकुश शर्मा और कालू लामा गिरोह के बीच गैंगवार चल रहा था। लवकुश शर्मा और उसके भाई सोनू शर्मा को डर था कि कहीं कालू लामा उनकी हत्या न करा दे। इस डर से भी दोनों भाइयों ने बिहार से शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दिया। दोनों गिरोहों के बीच एदलहातू में जमीन कारोबार करने को लेकर भी विवाद चल रहा था। इसके बाद सोनू शर्मा ने कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी।

Show comments