ड्रेनेज के पानी मे डूबने से एक व्यक्ति की मौत

सहरसा: जिले के बख्तियारपुर थाना व बलवाहाट ओपी के भवदेवा गांव में सोमवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान भवदेवा गांव वार्ड 14 निवासी बेचन सादा के रूप में की गई। मृतक सुबह करीब नौ बजे के करीब भवदेवा ड्रेनेज के पानी में नहाने गया था।

इसी क्रम में पैर फिसल जाने से अधिक गहराई में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

महिला व नवजात का शव बरामद

डूबने की सूचना पर बलवाहाट ओपी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। मृतक के तीन लड़का व एक लड़की है।

इसे पढ़े :शिक्षकों के मार्गदर्शन से गांव से कॉलेज जाने वाली पहली बेटी 

इसे पढ़े :दो पड़ोसी देश के नागरिक सहित तीन को BSF ने पकड़ा 

Show comments