Potka। पोटका विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा मुंडा 24 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन कार्यक्रम से पूर्व वह पोटका विधानसभा में स्थित हरिना मंदिर में सुबह 07.00 बजे और रंकिनी मंदिर में सुबह 08.00 बजे पूजा अर्चना करेंगी। इसके बाद, वह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ धालभूमगढ़ अनुमंडल कार्यालय में सुबह 11.00 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री करेंगे पीथमपुर में पांच औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन
मीरा मुंडा ने कहा कि यह नामांकन पोटका की जनता के विकास के लिए होगा, पोटका को आगे ले जाने के लिए होगा और पोटका क्षेत्र में फैले हुए भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए होगा।