मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

The occasion was to honor the meritorious students of Marwari Mahavidyalaya Intermediate Section.

रांची। अनुशासित रहकर, ईमानदारी पूर्वक प्रयास ही सफलता की कूंजी हैं। उपरोक्त बातें मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। अवसर था मारवाड़ी महाविद्यालय इंटरमीडिएट सेक्शन के मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित करने का।
मंगलवार को महाविद्यालय के जे.सी बोस सभागार में इंटरमीडिएट सत्र 2021-2023 के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम कॉमर्स की तीसरी स्टेट टॉपर रिया कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद पुरुष प्रभाग एवम महिला प्रभाग के कला वाणिज्यक और विज्ञान के प्रथम तीन स्थान प्राप्तको को ट्रॉफी एवम पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी टॉपर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में अध्यन के दौरान अपने अनुभव को साझा किया।

सम्मान पाकर सभी उत्साहित थे एवम भविष्य में जीवन पथ पर आगे बढ़ने को तैयार दिखे।
कार्यक्रम में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर आर शर्मा, इंटरमीडिएट प्रभारी डॉ उमेश कुमार ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए और छात्रों को आशीर्वचन दिए।

सभी शिक्षक शिक्षकओ एवम कर्मचारियों के प्रयासों की सहारना की। विद्यार्थियों के अभिभावक को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। समारोह के दौरान इंटर के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन शुभा प्रसाद एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीता चौबे ने किया।

Show comments