गुरुग्राम: बरसात के मौसम में मिलेनियम सिटी पानी में डूब गई है। बारिश की वजह से सड़कों पर कई फुट पानी नजर आ रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी ( Nayab Singh Saini ) ने जलभराव के हालत को देखा, क्योंकि वह सेक्टर-10 में जाट भवन का शिलान्यास करने आए थे। कार्यक्रम स्थल के बाहर कई फुट पानी भरा था। उनके काफिले की गाडिय़ां बरसात के पानी में ही खड़ी रहीं।
इसे भी पढ़ें: राजनांदगांव में तिरंगा रैली में हुए शामिल CM साय
शहर में छोटी-बड़ी सडक़ें हुई बरसाती में डूब गई
शहर में सभी छोटी-बड़ी सडक़ें हुई बरसाती में डूब गई। बरसात के पानी में सेंकड़ों दुपहिया, तिपहिया, चारपहिया वाहन बंद हो गए। पानी इतना अधिक भर गया कि उसमें से वाहनों का निकलना दुभर हो गया। पिछले रात हुई बरसात का पानी सडक़ों से निकला नहीं था, ऊपर से सुबह फिर से घंटों तक बरसात होती रही। इससे बरसात का पानी सडक़ों पर बढ़ता चल गया। नगर निगम ने दावा किया कि जगह-जगह पहले से लगाए गए पंप सेट से पानी की निकासी की गई। हाइवे पर बनाए गए सभी अंडरपास भी बरसात के पानी से लबालब हो गए।
पानी को सहेजने पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
इस पानी को सहेजने पर नहीं दिया जा रहा ध्यान बरसात जब होती है तो मूसलाधार होती है। इतना पानी बरसने पर भी कोई पानी को सहेजने पर ध्यान नहीं दे रहा। इस अनदेखी से लाखों गैलन पानी नालों में भी बह जाता है। अगर शासन-प्रशासन शहर में अलग-अलग स्थानों पर, पार्कों में, कंपनियों के कैंपस में, सडक़ों किनारे व अन्य स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवा दे तो बरसात के इस पानी से जमीन को रिचार्ज किया जा सकता है। इससे गुरुग्राम डार्क जोन से बाहर आ सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…