अररिया : अररिया के एक विवाह भवन हॉल में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने सांसद, विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 92वां संस्करण सुना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रकृति और जल संरक्षण को लेकर कही गयी बात को अमल करने की अपील आमलोगों से की।
मौके पर गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय के अलावे जिलाध्यक्ष संतोष सुराना,सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक जयप्रकाश यादव, विधायक विद्यासागर केशरी,पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत, खोखा बाबू,रणधीर सिंह,पप्पू झा,प्रताप नारायण मंडल,जुबेर आलम सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।हॉल में लगे बड़े एलईडी स्क्रीन पर सबों ने लाइव प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना।
प्रधानमंत्री के मन की बात के समाप्ति के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रकृति और जल संरक्षण की बात करते हुए कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में वर्षों पूर्व ही प्रकृति और जल संरक्षण का संदेश दिया हुआ है।ऋग्वेद में इसका उल्लेख है और प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में इसका उल्लेख कर जीवंत करने का काम किया है और आज जब जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है और मृदा का क्षय हो रहा है तो उसे बचाना बहुत जरूरी है।उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रकृति संरक्षित करने के उपाय पर अमल करने की जरूरत करार दिया।
मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति में प्रकृति संरक्षण है।कुपोषण को लेकर प्रधानमंत्री के सम्बोधन को लेकर सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं और आंगनबाड़ी केन्द्र में मिलने वाले सुविधाओं को लेकर कुपोषण पर काफी हद रोक लगा है और कुपोषण सहित प्रकृति संरक्षण को लेकर युवाओं को आगे आने की जरूरत है।अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति की भावना हरेक देशवासियों में जागृत होने की प्रधानमंत्री की बात सांसद ने समर्थन किया।