तालाब में डूबकर नाबालिग की मौत

Ranchi : राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू तालाब में डूबकर एक नाबालिग की मौत हो गयी। उसकी पहचान इरशाद ( 14) के रूप में हुई है ।

बता दे कि इरशाद नहाने के लिए कडरू तालाब गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर इरशाद को बचाने की कोशिश की। लेकिन वो उसे बचा नहीं सके। बच्चे के परिजनों का कहना है कि अगर प्रशासन समय पर मदद करता तो बच्चे को डूबने से बचाया जा सकता था।

यह भी पढ़े: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट चैन कुमारी और रंजीता ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

घटना के बाद आक्रोशितों लोगों ने हज हाउस के पास टायर जलाकर आगजनी कर लगभग दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इस वजह से अरगोड़ा चौक से डोरंडा आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम में स्कूली बसें भी फंसी रही। सड़क जाम की सूचना पर मौके पर अरगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची है और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास की। लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद हटिया डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर जाम समाप्त करवाया।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments