मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने क्राउन को लेकर किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब 26 साल पहले जीता था। सेन साल 1994 में पहली भारतीय महिला बनी जिन्होंने यह खिताब अपने नाम किया था।

एक बातचीत में सुष्मिता सेन ने बताया था कि कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने से बिलकुल पहले उनका पासपोर्ट खो गया था। सुष्मिता सेन ने अपना पासपोर्ट अनुपमा वर्मा को दिया था। उस समय वह और एक मॉडल इवेंट मिलकर कॉर्डिनेट कर रही थीं। सुष्मिता बताती हैं कि अनुपमा के पास बांग्लादेश जाने के लिए मेरा पासपोर्ट था। किसी आईडी प्रूफ के लिए उन्होंने मेरा पासपोर्ट लिया था। तो मैंने मिस इंडिया टीम को कहा कि मेरा पासपोर्ट अनुपमा वर्मा के पास सुरक्षित है।

बाद में जब मैंने अनुपमा से अपना पासपोर्ट मांगा तो उन्होंने कहा कि उनसे मेरा पासपोर्ट खो गया है। उनके पास था लेकिन अब मिल नहीं रहा है। शायद वक्त खराब है।

इसके बाद मुझे दूसरा और सबसे बड़ा शॉक लगा जब मिस इंडिया के ऑर्गेनाइजर्स ने मुझे बताया कि अगर पासपोर्ट नहीं मिला तो हम मिस इंडिया पैजेंट रनरअप ऐश्वर्या राय को भेजने का प्लान कर रहे हैं। और मुझे नवंबर में होने वाले मिस वर्ल्ड पैजेंट के लिए तैयारी के लिए बोल रहे हैं। मैं बहुत गुस्सा हुई।

मैंने अपने पापा से बात की और उन्हें रोते हुए कहा कि मैं और किसी पैजेंट में नहीं जाना चाहती। मिस यूनिवर्स पैजेंट ही मेरा ड्रीम है। मेरे पापा ने स्व. राजेश पायलट (यूनियन मिनिस्टर) से बात की और उन्हें बताया कि सुष्मिता को मदद की जरूरत है वह भारत का प्रतिनिधित्व करने जाने वाली है।

Show comments