मोहन भागवत 24 सितम्बर को विदेशी मीडिया से करेंगे संवाद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 24 सितम्बर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विदेशी मीडिया से संवाद करेंगे। भागवत इस दौरान विदेशी मीडिया के प्रतिनिधियों को संघ की कार्यपद्धति, विचारों और सामाजिक संदर्भों से अवगत कराएंगे। इस मुलाकात का उद्देश्य विदेशी मीडिया में संघ और उसके कार्यों के बारे में अधिक स्पष्टता लाना है। यह जानकारी शनिवार को संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने यहां जारी बयान में दी।

उन्होंने कहा, सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत नियमित अंतराल पर समाज के विभिन्न वर्गों से भेंट कर संघ के विचार, कार्य और समसामायिक विषयों पर चर्चा करते हैं। इस क्रम में 24 सितम्बर को वो दिल्ली में भारत में उपस्थित विदेशी मीडिया के पत्रकारों से भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निर्धारित परस्पर संवाद का हिस्सा है।

भागवत इस संवाद में विदेशी मीडिया के पत्रकारों को प्रासंगिक विषयों पर संघ के विचारों से अवगत कराएंगे और रचनात्मक चर्चा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक संघ ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए करीब 125 विदेशी मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों से संपर्क किया है। कार्यक्रम पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे के बीच दो सत्रों में होगा।

पहले सत्र में मोहन भागवत का उद्बोधन होगा और दूसरे सत्रों में वह विदेशी मीडिया से जुड़े पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देंगे।

इस कार्यक्रम के लिए करीब चार महीने से विदेशी मीडिया से जुड़े एशिया या भारत में काम कर रहे पत्रकारों से संपर्क साधा गया। इसके बाद एक सूची तैयार की गई, जिन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया।

Show comments