रेलवे में 500 से अधिक पदों हो रही है भर्ती, आज है अंतिम तारीख; जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे में गुड्स गार्ड के पदों पर भर्ती हो रही है. यह भर्ती साउथ ईस्टर्न रेलवे में जनरल डिपार्टमेंटल कंपटेटिव एग्जामिनेशन के जरिए की जा रही है.

 

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 520 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2021 है.

 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के  लिए 277 पद आरक्षित हैं, एससी वर्ग के कैंडिडेट के लिए आरक्षित पदों की संख्या 126, एसटी कैंडिडेट के लिए कुल 30 पद आरक्षित है, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 87 पद आरक्षित हैं.

 

गुड्स गार्ड के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा. कैंडिडेट को 5200 से 20200 तक वेतनमान दिया जाएगा.

 

गुड्स गार्ड  के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

 

गुड्स गार्ड के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.

Show comments