मां ने कर दी 6 वर्ष की बच्ची की हत्या फिर खुद झूल गई फंदे पर

उज्जैन: जिले की तहसील तराना मैं मां ने अपनी 6 वर्ष की मासूम बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दी। ढाई वर्ष की छोटी बच्ची को भी जान से मारने का प्रयास किया। फिर महिला ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के तराना नगर में किराना व्यापारी सुनील परमार की पत्नी गायत्री परमार ने देर शाम को अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में अपनी 6 वर्षीय बेटी हंसिका एवं ढाई वर्षीय बेटी प्रियांशी को मकान की छत पर लगे पंखे से फंदा बांध कर फांसी लगा दी और खुद भी फंदे पर झूल गई।

इसे पढे़: अमीर खान को बोलना पड़ा भारी

घटना में 6 वर्षीय बेटी हंसिका परमार एवं 28 वर्षीय गायत्री परमार की मौत हो गई वहीं ढाई वर्षीय बेटी प्रियांशी परमार बाल बाल बच गई। उसका तराना सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल उज्जैन रेफर किया गया है।

इसे पढ़े: क्‍यों कातिल बन गई मां 

घटना की जानकारी लगते ही तराना पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा बनाकर मृतका को फाँसी के फंदे से उतारकर तराना सिविल अस्पताल लाया गया।

गरूवार को उनका पोस्टमार्टम कर शव को परिजन के सुपुर्द किया गया। उक्त मामले में तराना पुलिस जांच कर रही है।

Show comments