मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल सबसे अमीर भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को लगातार 10वें साल भारत का सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किया गया है। आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट की ओर से जारी की गई देश के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी को 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देश का सबसे अमीर शख्स बताया गया है। अडाणी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडाणी इस सूची में 5,05,900 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट के टॉप 10 अमीरों में देश के 4 उद्योगपतियों ने पहली बार अपनी जगह बनाई है। इन उद्योगपतियों में आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी नारायण मित्तल, गौतम अडाणी के भाई विनोद शांतिलाल अडाणी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला और आईटी सिक्योरिटी कंपनी जेडस्कैलर के जय चौधरी शामिल हैं।

आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बाद तीसरे नंबर पर 2,36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आईटी कंपनी एचसीएल के शिव नाडर हैं। चौथे स्थान पर हिंदूजा ग्रुप के एसपी हिंदूजा 2,20,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ मौजूद हैं। आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी नारायण मित्तल अपनी 1,74,400 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर अपना स्थान बनाने में सफल हुए हैं।

इसी तरह कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर काफी चर्चित हुए सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के साइरस पूनावाला 1,63,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देश के छठे सबसे धनी व्यक्ति बने हैं। एवेन्यू सुपरमार्ट के फाउंडर और घरेलू शेयर मार्केट के बिग बुल रह चुके राधाकिशन दमानी ने 1,54,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में सातवें स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है।

अडाणी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडाणी के भाई विनोद शांतिलाल अडाणी 1,31,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहली बार आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट में आठवें स्थान पर आने में सफल हुए हैं। आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला 1,22,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर हैं। आईटी सिक्योरिटी कंपनी जेडस्कैलर के जय चौधरी आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं। जय चौधरी पिछले साल इस लिस्ट में 12वें स्थान पर थे लेकिन इस बार वे टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

Show comments