तेजप्रताप के साथ रोने लगे मुलायम सिंह यादव, सपने में साइकिल से सैफई घुमाया

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बताया कि वह सपने में वृंदावन जा रहे थे। इसी दौरान जब वह सैफई से गुजरे तो उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव के दर्शन हुए। तेज प्रताप यादव ने सपने की कहानी सुनाते हुए बताया कि नेता जी ने उन्हें  बुलाकर कहा  कि अरे तेज प्रताप जी, आप यहां?’

तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि नेताजी जब पहचान गए और पहचान कर उन्हें बुलाया तो तेज प्रताप यादव ने नेताजी से सैफई घूमने की इच्छा जाहिर की। वह भी साइकिल पर। बस क्या था नेता जी ने तुरंत दो साइकिल मंगवाई और तेज प्रताप यादव को सैफई घुमाया। तेज प्रताप यादव ने बताया कि दो साइकिल मंगाकर नेताजी ने एक साइकिल उन्हें थमा दी और एक साइकिल पर वह खुद सवार हो गए।

तेज प्रताप यादव ने बताया कि सपने में नेता जी ने उनका परिचय एक महिला से कराया। उन्होंने बताया कि यह तेज प्रताप जी हैं। बिहार से आए हैं। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि उनकी और नेताजी की बातचीत सपने में काफी देर तक चली और उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी चर्चा की।

इसके बाद तेज प्रताप यादव को एक घड़ी भी गिफ्ट की। घड़ी गिफ्ट करते हुए तेज प्रताप यादव को उन्होंने आशीर्वाद दिया। और कहां कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि घड़ी लेने के बाद वह बहुत भावुक हो गए और उनके चरणों को छू कर रोने लगे। जब तेजप्रताप रोने लगे तो साथ में नेता जी भी रोने लगे।

 

 

Show comments