एक ही परिवार के 5 लोगों का कत्ल, जानें पूरा मामला

देहरादून: देव नगरी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहला देने वाली ऐसे खबर सामने आई है। देव नगरी के एक शख्स ने अपने ही परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दिया। मृतकों की पहचान आरोपी की मां, पत्नी और तीन बच्चियां को मौत घाट उतार दिया। मौत के घाट उतारने वाला कोई ओर नही अपने ही पिता है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी परिवार का मुखिया ही निकला

देहरादून में रानी पोखरी के शांति नगर सामूहिक हत्याकांड सामने आया है। रानी पोखरी के शांति नगर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपी परिवार का मुखिया ही निकला, जिसने अपने ही 3 बच्चों के साथ पत्नी और बूढ़ी मां को भी बेरहमी से मार डाला। देहरादून प्रशासन ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिलते ही रानी पोखरी एसओ शिशुपाल राणा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिवार को मारने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। यह घटना नागाघेर गांव में हुई। आरोपी ने किस वजह से ऐसी वारदात को अंजाम दिया, इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस प्रशासन लगी है।

Show comments