मुस्लिम युवक ने हिन्दू नाबालिक छात्रा की मांग में भरा सिंदूर

गोड्डा। बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिठा थाना क्षेत्र में शनिवार को कुशबिल्ला गांव निवासी एक मुस्लिम लड़के द्वारा हिंदू परिवार की 14 वर्ष दसवी कक्षा की नाबालिग छात्रा के मांग में सिंदूर भरने का मामला प्रकाश में आया है। घटना स्कूल से घर लौटते समय बाडीटोला के पास हुई। जानकारी के बाद मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हंगामा कर दिया। रविवार को घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार आरोपित युवक रेहान अंसारी ग्राम कुशबिल्ला का रहने वाला है, जो युवती को स्कूल जाने- आने के समय हमेशा छेड़-छाड़ करता था।

इसको लेकर पूर्व में युवती ने थाना में सूचना दी थी। इसके बाद मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पर युवक जेल से वापस लौटने के बाद फिर से लड़की के रास्ते में परेशान करने लगा। शनिवार को बरमसिया स्कूल से साइकिल से लौटते समय छात्रा को अकेले पाकर छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर सिंदूर से लड़की का मांग भर दिया। लड़की और उसके परिवार ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई तथा अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

Show comments