सलमान के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल, जानें कौन हैं ये हसीना

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की शख्सियत ही ऐसी है कि वो फिल्में, फैंस और फीमेल से घिरे रहते हैं। कोई भी अवॉर्ड फंक्शन सलमान की मौजूदगी के बिना पूरा नहीं होता। जी हां, हाल ही में हुए आइफा में ये नजारा देखने लायक था लेकिन उस इवेंट का एक और हाईलाइट प्वाइंट था और वो इन तस्वीरों में दिखा। जहां सलमान खान एक खूबसूरत हसीना के साथ नजर आए। आखिरकार कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल। आपको बता दें कि ये कोई आम चेहरा नहीं बल्कि मिस इंडिया टूरिज्म और एक्ट्रेस रुपाली सूरी हैं, जो हाल ही में आइफा गयी थी और वहीं पर बैक स्टेज पर सलमान खान के साथ ये यादगार पल कैप्चर हो गया। रुपाली सूरी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। दिवंगत अभिनेता विक्रम गोखले से उन्होंने एक्टिंग के गुर सीखे हैं और भारत दाभोलकर के प्ले में दिखाई देंगी। पिछले साल आइफा बैकस्टेज पर रुपाली ने वरुण धवन के साथ भेड़िया की आवाज निकालने की तकनीक सीखी थी। बहुत जल्द रुपाली बड़े पर्दे पर अपनी अद्भुत अदाकारी से फैंस का दिल जीतने के लिए आने वाली हैं।

Show comments