नारनौलःसीएम फ्लाइंग के छापे में नायब तहसीलदार समेत 14 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

सीएम फ्लाइंग के छापे

नारनौल। जिले के नांगल चौधरी कस्बा (Nangal Chowdhary Town) में मुख्यमंत्री उड़ानदस्ता (Chief Minister Flying Squad) की टीम ने शुक्रवार को तीन कार्यालयों में छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद नांगल चौधरी के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान 17 अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इनमें एक नायब तहसीलदार भी शामिल है। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा उच्च अधिकारियों को सीएम फ्लाइंग ने की है।

सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम द्वारा शुक्रवार क़ो नांगल चौधरी कस्बा (Nangal Chowdhary Town) के तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय व बीडीओ कार्यालय में छापा मार कार्रवाई की गई। छापेमारी में तीनों कार्यालयों से 17 कर्मचारी व अधिकारी गैर हाजिर मिले। इनमें एक नायब तहसीलदार भी शामिल है। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा उच्च अधिकारियों को सीएम फ्लाइंग ने की है।

ये भी पढ़ें : – हाथियों के झुंड ने वृद्ध महिला को कुचला

नांगल चौधरी कस्बा (Nangal Chowdhary Town) में बने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों के गैर हाजिर मिलने की शिकायतें मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी को मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सतेंद्र की अगुवाई में एक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोहम्मद अजहरूद्दीन एसडीओ सिटी नारनौल को साथ लेकर नांगल चौधरी क्षेत्र के विभिन्न ऑफिस में छापेमारी की। मुख्यमंत्री उड़ानदस्ता द्वारा सबसे पहले नांगल चौधरी के तहसील कार्यालय में छापेमारी की गई। इस कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार सहित कुल 12 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं बीडीपीओ कार्यालय में भी एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। इस मौके पर सीएम फ्लाइंग के कर्मपाल, सीआईडी विभाग के सब इंस्पेक्टर जसवंत, नरेंद्र, संजय पाल, संदीप तथा प्रेम आदि मौजूद रहे।

Show comments