एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाली डॉ देवाशीष और समीर की लाश

रामगढ़। रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत नलकारी नदी में डूबे पांच दोस्तों ने से दो लोगों की लाश एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ़ निकाली है। रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने डॉ देवाशीष तिग्गा और समीर कुमार की लाश नलकारी नदी से निकाली है। इससे पहले शनिवार को बैंक कर्मी स्नेहा स्मृति और सुमित बहादुर की लाश गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बरामद की थी। विवेक गौरव की तलाश एनडीआरएफ और पुलिस की टीम अभी भी कर रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि भारी बारिश में नलकारी नदी उफान पर थी। जिसकी वजह से पांच दोस्त पिकनिक मनाने के दौरान डूब गए थे। उनकी कार भी नदी में बह गई थी, जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया था। विवेक गौरव के परिजन अभी भी पतरातू में ही जमे हुए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि नलकारी नदी से लेकर पतरातू डैम तक लाश की तलाश की जा रही है।

Show comments