मुंबई। नीना गुप्ता की लव लाइफ हमेशा से ही लोगों के लिए चर्चा का विषय रही है. छोटी उम्र में बिना शादी के मां बनने की उनकी कहानी कई औरतों के लिए प्रेरणा का जरिया बनी है. साथ ही उन्होंने साबित करके दिखाया है कि जब भी जिंदगी ने उनके आगे परेशानियां रखीं, उन्होंने डटकर उनका सामना किया. तमाम मुश्किलों को देखने के बाद नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी की थी.

यूं तो नीना गुप्ता का शादी करने का कोई प्लान नहीं था. जवानी के दिनों में कुंवारी मां बनने और बेटी की अकेले परवरिश करने के बाद उन्हें जिंदगी में अकेला महसूस होने लगा था. इस बारे में नीना गुप्ता ने खुलासा भी किया था और अपने फैंस को किसी शादीशुदा मर्द से दिल ना लगाने की सलाह भी दी थी.

नीना गुप्ता और विवेक मेहरा का रिश्ता लगभग छह सालों तक चला था. 2008 में विवेक का उनकी पहली पत्नी से तलाक फाइनल हुआ था. उसी साल जुलाई में नीना गुप्ता यूएस में एक रिश्तेदार की शादी में गई थीं. उन्हें नहीं पता था कि यह ट्रिप उनकी जिंदगी बदलकर रख देगी. यूएस में जाकर विवेक ने नीना को प्रपोज किया और दोनों ने वहीं शादी कर ली. असल में विवेक ने सबकुछ प्लान करके रखा हुआ था और उन्हें बस नीना की हां का इंतजार था.

Share.
Exit mobile version