नया भारत मोदी की गारंटी का भारत, बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा : योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले साढ़े 9 साल में जो परिवर्तन देखने को मिला है वह विश्वास का परिवर्तन है। यह नया भारत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का भारत है, यह नया भारत बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर नागरिक को देने की गारंटी देता है और यही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। मुख्यमंत्री माडल ब्लाक सेवापुरी बरकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत कर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर ये परिवर्तन विश्वास का परिवर्तन है। ये नया भारत मोदी की गारंटी का है। मेरा सबसे अनुरोध है कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा को आगे बढ़ाएं। हम 2047 में भारत को विकसित भारत बनाएंगे। काशी में आपने नयी काशी को देखा है। नए कलेवर के साथ लोग काशी देख रहे हैं। पीएम आज खुद 19 हजार करोड़ की सौगात देने आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार गरीब किसी सरकार का एजेंडा बने हैं। 140 करोड़ देशवासियों का विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासी नए भारत की अनुभूति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के साथ मिल-बैठकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व उसके प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों के हितों के लिए आगे और क्या किया जा सकता है उसकी भी चर्चा प्रधानमंत्री सीधे लोगों से कर रहे हैं।

योगी ने कहा कि यह परिवर्तन लोगो के विश्वास का है। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मोदी गारंटी वाली गाड़ी की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी लोग पहली बार देख रहे हैं कि लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं के प्रगति व उसे प्राप्त करने की बाबत संपूर्ण जानकारी लाभार्थियों से सीधे प्राप्त किया जा रहा है।

जनसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भाजपा गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी, शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी,कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, अजगरा विधायक टी.राम, रोहनिया विधायक सुनील पटेल, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, काशी क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्या, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एमएलसी अरुण पाठक आदि भी मौजूद रहे।

Show comments