नवनिर्वाचित विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने की मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाकात

Shimla। हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) से भेंट की। एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर बधाई दी तथा सुजानपुर क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कैप्टन राणा ने अपनी जीत का श्रेय सुजानपुर क्षेत्र की जनता तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा कि यह ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली राज्य कांग्रेस सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों की जीत है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हितों के संरक्षण, उनकी आकांक्षाओं तथा विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेंगे।

बता दें कि कैप्टन रणजीत राणा ने सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजेन्द्र राणा को पराजित किया है। कैप्टन रणजीत राणा पहली बार विधायक बने हैं।

Show comments