अब इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट

अयोध्या : अयोध्या में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। दो दिनों से चर्चा थी कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बाबत प्रस्ताव भेज सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने 30 दिसंबर को करेंगे।

30 दिसंबर को इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस इस नए एयरपोर्ट की उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी। दोनों ही एयरलाइंस पहले ही दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से अयोध्या तक की हवाई सेवा का ऐलान कर चुकी हैं. ये हवाई सेवा जनवरी 2024 से शुरू होंगी। इस एयरपोर्ट के पहले चरण की लागत लगभग 1450 करोड़ रुपये बताई जा रही है. नई टर्मिनल बिल्डिंग कुल 6500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी है. इस एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 10 लाख यात्रियों की है। बताया गया कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण के विकास के तहत 5000 वर्ग मीटर की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने की योजना है, जिसका सालाना क्षमता 60 लाख यात्रियों की है।

Show comments