अब मरीजों को सिर्फ पांच मिनट में मिलेगी अपनी डिजिटल एक्स-रे रिपोर्ट

Jalaun: जनपद वासियों को डिजिटल एक्सरे (digital xray) की अब सिर्फ पांच मिनट में रिपोर्ट पा सकेंगे। मेडिकल कालेज में एक दिन पूर्व मंगलवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के द्वारा एक हजार एमए फुल डीआर डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज को नई डिजिटल एक्स-रे मशीन मिल गई है। इसकी कीमत एक करोड़ 8 लाख रुपये है। मशीन को इंस्टाल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीजों के एक्स-रे करने की शुरूआत कर दी गई है। नई मशीन से कम समय में बेहतर एक्स-रे हो सकेंगे।

बता दें कि वर्तमान में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ अधिक होने से एकमात्र डिजिटल एक्स-रे मशीन से सभी एक्स-रे नहीं हो पाते। इसके चलते मरीजों का सादा एक्स-रे भी किया जाता है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन ने मेडिकल कॉलेज को एक डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई। कमरे में बिजली का थ्री फेज कनेक्शन भी करा दिया गया।

प्राचार्य डॉ.आरके मौर्या ने बुधवार को बताया कि नई मशीन मिलने से मरीजों के उच्च गुणवत्ता के एक्स-रे होंगे। साथ ही रोगियों को अधिक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। 200 तक प्रतिदिन एक्स-रे किए जाते हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे विभाग में 150 से 200 एक्स-रे प्रतिदिन किए जाते हैं। सादे एक्स-रे में अधिक समय लगता है। माना जा रहा है कि 1000 एमए फुल डीआर की डिजिटल मशीन लगने से सादे एक्स-रे कम किए जाएंगे। डिजिटल एक्स-रे मशीन से पहला एक्स-रे मरीज राम बाबू निवासी खर्रा, जालौन का किया गया। पहले एक्स-रे रिपोर्ट उनको दी गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ आरके मौर्य, सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन, डॉ आरएन कुशवाहा, डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ जितेंद्र मिश्रा, डॉ प्रग्नेश कुमार, डॉ शैलेश वर्मा, डॉ चरक सांगवान, डिजिटल एक्सरे टैकनीशियन अनुरुद्ध कुमार, अनुराग सिंह, शरद यादव, रामू गुप्ता, दीपक पटेल सभासद, अनुज नाग मौजूद रहे।

 

Show comments