पारा शिक्षकों ने निकाली शिक्षा मंत्री, वित्तमंत्री और गिरिडीह विधायक की शवयात्रा

Ranchi। झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह समन्वय समिति के सदस्य विनोद तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री , वित्त मंत्री एवं गिरीडीह विधायक सुदीप्य कुमार सोनू का शव यात्रा पलामू जिला स्कूल से इंजीनियरिंग रोड , धर्मशाला रोड होते हुए छः मुहान चौक पर पहुंचा, वहां ये तीनों का पुतला दहन किया गया।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई

28 अगस्त को समझौता हुआ था कि पारा शिक्षकों को इपीएफ और अनुकंपा का लाभ दिया जाएगा लेकिन यह वादा वादा ही रह गया अभी तक पूरा नहीं हुआ। इस कारण से झारखंड के पारा शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इसके पहले मुख्यमंत्री के 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में था कि मैं वेतनमान दे दूंगा लेकिन 5 साल पूरा होने के बावजूद भी अभी तक वेतनमान नहीं मिला। झारखंड के पारा शिक्षक पूर्णतः आंदोलन पर उतर गए हैं।

शव यात्रा कार्यक्रम के बाद 15 अक्टूबर से हड़ताल होगा और 17 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर अमलेश कुमार चौरसिया, सुरेंद्र सिंह , विनीत दुबे , महेंद्र राम ,जनेश्वर सिंह , इमामुद्दीन अंसारी , धनंजय चौरसिया, महेश मेहता , सुधीर तिवारी , सुशील विश्वकर्मा ,कौशल कुमार, धनंजय यादव , मनीष पांडे, ललन साहू , सूरजमल सिंह, प्रभाकर पांडे , अशोक राम, संजय चौरसिया , इदरीश , भूपेंद्र सिंह ,संतोष, रामाश्रय गुप्ता परमानंद सिंह , शाहिद सैकड़ो की संख्या में सहायक अध्यापक ने भाग लिए।

Show comments